MSME क्या है ? | What is MSME? | What is the definition of MSME?
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम,
MSME (MICRO SMALL AND MEDIUM ENTERPRISES),
MSME, हमारे देश के वे क्षेत्र (SECTOR) हैं जो छोटे और मध्यम-वर्ग के प्रारूप में चलाये जा रहे है, जिसमें हमारे दुकानदार, कारखाने (Factory) या सेवा से जुड़े उद्यम काम कर रहे हैं, इसलिए,
इसे सरकार द्वारा उनकी वार्षिक बिक्री और निवेश के अनुसार वर्गीकृत (Classified) तरीके से शामिल किया हुआ हैं|
आपके बहुत सारे सवाल है, MSME को लेकर, आपके सारे सवाल के जवाब इस BLOG के माध्यम से दिए जाएंगे,
सबसे पहले हम जानते है MSME क्या है?
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME) का अर्थ हैं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MICRO SMALL MEDIUM ENTERPRISES) है, और यह वह उद्यम है जो आप मैं हम सब कर रहे है, अर्थ वह सभी उद्यम जिनकी वार्षिक बिक्री और निवेश इस प्रकार हैं :

हमारे देश में MSME की अहम भूमिका हैं, जिसका छोटा सा उदहारण में आपको बताने जा रहा हूँ
हमारे देश की सकल घरेलु उत्पाद (GDP) में MSME का 29% का योगदान है, और देश के निर्यात में 50% का योगदान हैं, और भारत में विनर्माण उत्पादन (MANUFACTURING OUTPUT) का एक तिहाई (One-Third) हिस्सा हैं, और भारत में रोजगार 11-12 करोड़ तक का देते हैं, इसीलिए जब से मोदी-सरकार सत्ता में आयी है, वे इस क्षेत्र के उत्थान के लिए नई-नई योजनाएं लाते रहे हैं, शुरू से ही उन्हें इन क्षेत्रों पर सबसे ज्यादा भरोसा है।
इस संदर्भ में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME’s) को मजबूत करने के लिए कई विकास योजनाएं Development Plan) चलाई जा रही हैं, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME’s) को आगे बढ़ाने के लिए तरह-तरह के लोन दिया जा रहे है, वो भी बिना किसी जमानत (Security-Collateral) के|
दोस्तों तो ऊपर दिये उदहारण से आप समझ ही गए होंगे की MSME हमारे देश में कितना महत्वपुर्ण हैं|
MSME में कौन कौन शामिल हो सकता हैं?
- हर वह व्यक्ति जो ऊपर दी गयी Table की शर्त को पूरा करता हैं,
और, MSME पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required for MSME Registration),
1. आधार कार्ड (Aadhar Card)
2. PAN कार्ड
नोट – आपका आधार आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरुरी हैं|
MSME में पंजीकृत (Register) होने के लिए क्या करना होगा?
यह पंजीकरण बिल्कुल Free-of-Cost हैं, और आप इसे खुद घर बैठे apply कर सकते हैं, इसके लिए आपको निचे दिए गए लिंक पर जाना होगा और खुद ही घर बैठे MSME यानि की Udyam Certificate के लिए apply कर सकते हैं–
This Post Has 2 Comments